लखनऊ। बस के भीतर सवार हुए यात्रियों से पैसों की वसूली कर टिकट काट रही महिला कंडक्टर के साथ विभाग के ही केंद्र प्रभारी द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद चालको एवं परिचालकों में रोष उत्पन्न हो गया। कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर सिटी बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर हड़ताल पर चले गए। जिसके परिणाम स्वरूप राजधानी लखनऊ में नगर बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ में सिटी बसों पर तैनात कंडक्टर एवं ड्राइवर एक महिला परिचालक के साथ की गई बदसलूकी के विरोध में हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते राजधानी लखनऊ की सड़कों पर दौड़ने वाली 250 सिटी बसों के मुकाबले केवल 14 बसों का ही संचालन संभव हो सका। सिटी बस सेवा ठप होने से यात्रियों को अपने गंतव्य पर आने-जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
सिटी बसों की हड़ताल से किसी का स्कूल छूटा तो कोई दफ्तर में टाइम पर नहीं पहुंच पाया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को महिला कंडक्टर सिटी बस लेकर आ रही थी। रास्ते में चेकिंग के लिए चढे विभाग के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी पर महिला कंडक्टर का आरोप है कि चेकिंग के दौरान केंद्र प्रभारी ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे धक्का भी दिया।