सुल्तान आब्दी
झांसी। तहसील टहरौली के थाना एरच क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरजई में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान हृदेश पटेल उर्फ बबलू पुत्र हरप्रसाद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हृदेश पटेल अपने खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए ट्रैक्टर (संख्या UP 93 BV 5585) लेकर गए थे। तालाब पर पानी का पंखा उतारने के बाद ढलान पर ट्रैक्टर अचानक पीछे की ओर फिसल गया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया।
हादसे की सूचना पर आसपास के लोग, ग्राम प्रधान कमलेश पटेल एवं परिजन मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर हटाकर घायल को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। उनका 16 वर्षीय पुत्र शिवा पटेल पिता की असमय मौत से बदहवास है। घटना से पूरे ग्राम सुरजई में शोक की लहर है।

