कासगंज। जिले में एक बस के अंदर बस चालक का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक प्राइवेट बस के चालक ने बस के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं पुलिस ने मृतक बस चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, चालक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक गंजडुंडवारा कोतवाली के गणेशपुर प्राइवेट बस स्टैंड पर सुबह आसपास लोगों ने देखा कि बस में लगी एंगिल में रस्सी से बने फंदे पर चालक का शव झूल रहा है। इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त की, तो युवक की शिनाख्त बस चालक केशव के रूप में हुई। मृतक बस चालक केशव एटा के थाना बागवाला के गांव आनघाट का रहने वाला था।
परिजनों ने चालक की हत्या कर शव को बस के अन्दर लटका देने का भी आरोप भी लगाया। यह भी बताया कि कुछ माह पहले भी मृतक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी, हांलांकि अभी मारपीट करने वालों के नाम स्पष्ट नहीं किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।