आगरा के अंदर नकली और नशीली का व्यापार जो हो रहा है इसका कारण ड्रग विभाग – आशु शर्मा

admin
By admin
2 Min Read
  • आगरा के कमिश्नर से उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग

  • अधिकारी दोषी पाए जाने पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

  • तभी जाकर नकली और नशीली का कारोबार रुकेगा

प्रवीन शर्मा

आगरा। जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा है कि आगरा के अंदर नकली और नशीली का व्यापार जो हो रहा है इसका कारण ड्रग विभाग हैं।आगरा के कमिश्नर को उच्च अधिकारी से जांच करानी चाहिए। अधिकारी दोषी पाए जाने पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए तभी जाकर नकली और नशीली का कारोबार रुकेगा ।

See also  भाकियू इंडिया ने खोला अछनेरा पुलिस के खिलाफ मोर्चा, किसान के चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का सुराग नहीं लगने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दी शिकायत

आशु शर्मा ने औषधि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि 26 जुलाई को सनवैक्स फार्मेसी पर ड्रग विभाग ने छापा मारा था। अगर वह दवा व्यापारी नकली और नशीली दवाई बेच रहा था तो तीन दिन कैसे लग गए एफआईआर दर्ज करने में ।

उनका आरोप हैं कि लगता है तीन दिन तक सौदेबाजी चलती रही । जब बात नहीं बनी तब ड्रग विभाग ने कार्रवाई की। औषधि विभाग ने सीसीटीवी कैमरे को स्विच ऑफ किया था। आगरा के अंदर नकली और नशीली का व्यापार जो हो रहा है इसका कारण ड्रग विभाग है।

जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन मांग करती है आगरा के कमिश्नर से उच्च अधिकारी से जांच करानी चाहिए । अधिकारी दोषी पाए जाने पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए तभी जाकर नकली और नशीली का कारोबार रुकेगा ।

See also  भाकियू इंडिया ने खोला अछनेरा पुलिस के खिलाफ मोर्चा, किसान के चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का सुराग नहीं लगने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दी शिकायत
Share This Article
Leave a comment