आगरा। ताजनगरी आगरा में दुनिया भर से सैलानी स्मारकों का दीदार करने आते हैं। ताजमहल को देखने के बाद पर्यटक वाह ताज जरूर बोलते हैं। इस ताजमहल की नगरी आगरा में, नशे का काला कारोबार जोर पकड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर थाना ताजगंज अंतर्गत बसई खुर्द क्षेत्र का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ग्राहकों को कथित रूप से गांजे की पुड़िया बेची जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, जिस घर के सामने से गांजे की पुड़िया की बिक्री हो रही है, वह घर कथित रूप से अशोक एवं उसके पुत्रों कुनाल एवं लकी का बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, इनके द्वारा क्षेत्र के ही कुछ कैरियर के द्वारा गांजे की पुड़िया का विक्रय कराया जा रहा है। यह काला कारोबार क्षेत्र में काफी समय से संचालित हो रहा है। इस अवैध कारोबार की वजह से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की जरूरत नहीं समझी गई, जिसका फायदा नशे के माफिया जमकर उठा रहे हैं। इस मामले में थाना प्रभारी ताजगंज से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।