फिरोजाबाद। कर्ज को चुकाने के लिए युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर चूड़ी व्यवसाई के यहां लूट को अंजाम दिया था। थाना पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सामान तथा तमंचे बरामद किए हैं।
पुलिस की लुटेरों से चंदवार गेट से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर हुई। पुलिस को लुटेरों के बारे में पता चला था। पुलिस के पहुंचते ही लुटेरों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग होते ही पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया तीनों बदमाशों ने 3 तारीख को थोड़े दिन साई सुशील कांत के यहां से 1250000 रुपया तथा अंगूठी लूट ली थी। मोबाइल फोनों को बगल की गली में छोड़कर भाग गए थे।
पुलिस ने इन लुटेरों को पकड़ा
पुलिस ने मुठभेड़ में प्रदीप दीक्षित उर्फ छोटू पुत्र सुरेश अमन दुबे पुत्र गजेंद्र दुबे निवासी लोहिया नगर तथा शिवम कश्यप पुत्र जुगल किशोर कोटला रोड को गिरफ्तार किया है।
ये हुआ बरामद
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से लूटा गया ₹951000 एक सोने की अंगूठी मरदानी दो मोटरसाइकिल दो तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस तथा एक छुरा बरामद किया है।
शिवम लूट कांड का मास्टर माइंड है
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया शिवम कश्यप लूट कांड का मास्टरमाइंड है। वह चूड़ी व्यवसाय सुशील कांत निवासी बस स्टैंड गली नंबर 3 के यहां पहले कार्यकर्ता था। 2 वर्ष पहले उसे निकाल दिया था। उसके बाद शिवम कर्ज में डूब गया था। उन्होंने बताया तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। रिमांड पर देकर अन्य माल की रिकवरी भी की जाएगी।