Mainpuri: तहसील के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से गंदगी,वकीलों ने किया प्रदर्शन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
तहसील परिसर में बने शौचालय के बाहर प्रदर्शन करते वकील

शिवम गर्ग

घिरोर / मैनपुरी । तहसील में आने वाले लोगो को अगर शौच जाने या लघुशंका जाने की जरूरत पड़े तो उन्हें समुदायिक शौचालय से गंदगी देख कर बापस लौटना पड़े। और रुक भी गया तो पानी नही मिलने वाला है। गंदगी और पानी की समस्या से निजात दिलाने की वकीलों ने प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी से मांग की है।

घिरोर में भाकियू के पदाधिकारियों ने पत्रकारों किया सम्मान समारोह

तहसील घिरोर में लाखों रुपये खर्च कर प्रशासन ने शौचालय आमजन के लिये बनवा कर खड़ा तो कर दिया। लेकिन पानी न आने के कारण सफेद हाथी सावित हो रहा है। जिससे लोगों के लिये उपयोग में नहीं आ पा रहा है और लघुशंका के लिये जानें वाले लोग बदबू गंदगी देख कर वापस ही लौट आते है।

See also  अवैध राशन वितरण में संलिप्त पूर्ति निरीक्षक ? मृत राशन डीलर बांट रहीं राशन

Mainpuri News: अवैध निर्माण पर गरजा महाबली, दर्जनों दुकानें हुईं धराशाई

वही देखा जाएं पानी की टंकी, बिजली की समस्या का शिकायत के बाद भी निस्तारण नही हुआ। जिससे पानी व साफ सफाई न होने से परेशान है। दूर-दूर से आए फरियादियों कहना था कि जब तहसील परिसर में ही लापरवाही और अनदेखी है तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कैसे होगा ।

वहीं सोमवार को अधिवक्ता अभिनंदन यादव, अवनीश यादव, सर्वेश यादव, यतेन्द्र कुमार, दशरथ सिंह, योगेन्द्र सिंह, अनिल नागर, विजय यादव,इलयास,अंकित यादव, राघवेंद्र शाक्य, अजय शाक्य, हेम सिंह, मुकेश यादव, अखिलेश यादव, ऋषि यादव, नरेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिंह, प्रभात दुबे, अनिल चौहान, अजय शाक्य,आदि अधिवक्ताओ ने प्रदर्शन करते हुऐ समस्या से निजात दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

See also  Agra News: जलेसर रोड पर बन रहीं दर्जनभर अवैध कॉलोनी एडीए की कार्रवाई झूठी

क्या बोले एसडीएम

एसडीएम एस एन शर्मा का कहना है कि अधिवक्ताओं ने अवैध तरीके से बस्ता लगाकर कब्जा कर रखा है जिसके चलते साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा

See also  स्वतंत्रता दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में ध्वजारोहण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.