सपा नेता शैलेंद्र राजपूत ने की लिखित शिकायत
अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट) । आगरा बिजली घर से जनपद के देहात पिनाहट और बाह कस्बा के लिए यात्री लोगों के लिए सुविधा हेतु सुचारू रोडवेज परिवहन विभाग की सीएनजी बस सेवा बीते दिनों से बंद हो जाने के कारण जाने लोगों को आगरा से पिनाहट,बाह कस्बा में आने जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएनजी बस सेवा बंद होने से डग्गामार वाहनों की चांदी कट रही है।
आगरा के बिजली घर से पिनाहट और बाह कस्बा आने के लिए लोगों को कोई साधन नहीं मिल पाने एवं पिनाहट और बाह से आगरा जाने के लिए यात्री लोगों व्यापारियों को घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण उनके सारे काम बिगड़ रहे हैं। कस्बों से आगरा आने जाने के लिए अन्य डिपो की बसों का सहारा यात्री लोगों को लेना पड़ रहा है। परिवहन विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
समय से रोडवेज बस नहीं मिलने धूप में घंटों खड़े होने के मामले की शिकायत सपा नेता शैलेंद्र राजपूत ने की जिस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर पिनाहट और बाह कस्बा के लिए जल्द रोडवेज सीएनजी बस सेवा सुचारू करने की मांग की है। ताकि लोगों को आवागमन करने के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े।
रोडवेज बस सीएनजी सेवा बंद होने से गुरुवार को भी कस्बा पिनाहट के बस स्टैंड पर भारी संख्या में यात्री खड़े हुए दिखाई दिए घंटों बस आने का इंतजार करते रहे। या फिर डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर वह अपने यथा स्थान के लिए पहुंच रहे हैं। जिसके कारण राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। कस्बा के यात्री और लोगों ने परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से जल्द बस सेवा सुचारू करने की मांग की गई है।
लिखित शिकायत के बाद ट्वीट कर की मांग
कस्बा पिनाहट और बाह के लिए परिवहन विभाग के द्वारा सीएनजी बस सेवा 1 माह से बंद होने के कारण यात्री लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगरा बिजली घर से सीएनजी रोडवेज बस नहीं मिलने से लोग परेशान दिख रहे हैं। जिसे लेकर सपा पार्टी के कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री सहित, परिवहन मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर अवगत कराया कि यात्री लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार पर वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया मगर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने शिकायत कर बस सेवा जल्द सुचारू करने की मांग की है।