चिकित्सक के रसूख के आगे नियम हुए दरकिनार: अमरपुरा में सरकारी नाले पर बिना एनओसी लिए ही कर लिया अवैध पुलिया का निर्माण

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा: जनपद के बिचपुरी स्थित अमरपुरा पर सदरवन नाले पर अवैध पुलिया निर्माण का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के ही एक प्रतिष्ठित चिकित्सक ने अपनी कॉलोनी में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे के साथ प्रवेश हेतु यह पुलिया अवैध रूप से बनवाई है। स्थानीय क्षेत्र के इस प्रसिद्ध चिकित्सक का समीप ही एक विख्यात हॉस्पिटल है और वह राजनीतिक संगठन से भी जुड़ा हुआ है। इस चिकित्सक ने अमरपुरा में अपनी निजी कॉलोनी विकसित की है, जो पूरी तरह व्यावसायिक है। कॉलोनी के क्रय विक्रय से चिकित्सक ने आर्थिक लाभ अर्जित किया है। निर्माण के दौरान चिकित्सक ने सभी नियमों की अनदेखी करते हुए सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर नाले पर पुलिया का निर्माण किया और विभागीय सांठगांठ से इसे पूरा किया गया, जबकि इसके लिए विभाग से किसी प्रकार की एनओसी जारी नहीं हुई है।

See also  वृंदावन विवाद: गोस्वामियों का हुंकार - "मंदिर अधिग्रहण परंपरा पर हमला!" सरकार की विकास योजना पर तीखा विरोध

क्षेत्रवासियों की प्रतिक्रिया: स्थानीय निवासियों के अनुसार, चिकित्सक ने निजी लाभ के लिए पुलिया का गुपचुप निर्माण करवाया है। इसमें प्रभावशाली राजनीतिज्ञों और विभागीय कर्मियों की संलिप्तता बताई जाती है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चिकित्सक ने अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है और मांग की है कि इस पुलिया को तुरंत ध्वस्त किया जाए।

विभाग का बयान:अधिशासी अधिकारी, सिंचाई विभाग, करनपाल सिंह ने कहा, “विभाग की जमीन पर अवैध पुलिया का निर्माण बेहद गंभीर मामला है। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित चिकित्सक से अपनी कॉलोनी के लिए बनाई गई पुलिया की विभागीय एनओसी मांगी जाए। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

See also  वृंदावन विवाद: गोस्वामियों का हुंकार - "मंदिर अधिग्रहण परंपरा पर हमला!" सरकार की विकास योजना पर तीखा विरोध
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement