आगरा(खेरागढ़): अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी का 5148 वां अवतरण दिवस गत वर्षों की भांति बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
हर वर्ष की भांति अग्रवाल समाज खेरागढ़ के तत्वाधान में अग्रसेन सेवा समिती खेरागढ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 2024 का आयोजन हो रहा है।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पंचामृत स्नान और दुग्धाभिषेक सुबह 8 बजे के लगभग अग्रवाल भवन खेरागढ़ पर किया गया।
इस आयोजन में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल,महामंत्री कृष्ण कुमार पंसारी,महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण जिंदल,महामंत्री मिठ्ठनलाल गर्ग,कोषाध्यक्ष संजय बंसल,जयंती संयोजक शिव कुमार सिंघल, गिरीश गोयल,सह संयोजक प्रमोद मित्तल,श्री भगवान मित्तल,सीताराम गोयल,गिर्राज किशोर,राकेश सिंघल,रम्मोलाल गोयल,महेश गर्ग,दीनदयाल सिंघल,संतोष मित्तल,मनीष गर्ग,विजय गर्ग,सुनील बंसल, छैल बिहारी,केशव प्रसाद, बनवारी लाल सहित अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।