घर के बाहर खडे युवक को डंपर ने कुचला, मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, सीओ पहुंचे मौके पर

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज,एटा:- थाना जसरथपुर क्षेत्र में घर के बाहर खडे युवक को अनियंत्रित रूप से जा रहे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीगंज-कुरावली मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची ने काफी समझाया, लेकिन घंटों तक जाम लगा रहा। सीओ ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। घटना की प्राथमिकी डंपर चालक के विरूद्व दर्ज करवाई गई है।

घटनाक्रम के अनुसार थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव भोज्जापुर निवासी 27 वर्षीय उमेश पुत्र किशन सिंह प्रातः घर के बाहर सडक पर खडा हुआ था। इसी दौरान अलीगंज की ओर से कुरावली की ओर जा रही अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया और वाहन को भगाने लगा। ग्रामीणों ने लगभग एक किलो मीटर दूरी से डंपर को पकड लिया। घटना के बाद ग्रामीण गुस्सा गए और उन्होंने अलीगंज-कुरावली मार्ग जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि उमेश के छोटे-छोटे बच्चे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना जसरथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर भी मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को समझाया। इसके उपरान्त जाम खुला। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाया है। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि घटना घर के बाहर हुई थी, जाम नहीं लगाया गया।

See also  Etah News: ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट, पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
See also  फतेहाबाद रामलीला में भगवान श्री रामचंद्र जी का रावण से भीषण युद्ध हुआ
Share This Article
Leave a comment