ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आगरा ग्वालियर रोड नगला माकरोल पर तेज गति के आते हुए बेकाबू डंपर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए। गनीमत यह रही कि कार सवार सुरक्षित बाल-बाल बच गए।
कार डिवाइडर से जा टकराई
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इरादत नगर की प्रेम बाग निवासी संजय सिंह और एदल रोहता पंजाब नेशनल बैंक में रुपया जमा करने के बाद अपने घर ग्वालियर रोड पर होकर जा रहे थे। संजय ने बताया है कि जैसे ही वह नगला माकरोल पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति के आते हुए एक डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार डंपर की टक्कर लगते हुए घूम गई और डिवाइडर से जा टकराई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे। उन्होंने कार के चालक संजय और उनके साथ मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर एकत्रित हो गए। संजय और इधर अपने साथ ही दुर्घटना को लेकर काफी डरे हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि ऑल्टो कार अभी दस दिन पहले ही खरीदी है। सूचना पर ककुआ चौकी की पुलिस भी पहुंच गई और मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।