रहस्यमई ढंग से मिली थाने के मंदिर से गायब दुर्गा मूर्ति, मूर्ति मिलने को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा

Sumit Garg
3 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर ( मैनपुरी ) शुक्रवार को पुराने थाने में स्थित शिव मंदिर में गायब हुई मां दुर्गा की मूर्ति रहस्मयी तरीके से मिल गई। शुक्रवार को सुबह मंदिर में जब कुछ लोग दर्शन करने के लिए आए तो मूर्ति वहां पर रखी हुई मिली। क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में 18 सितंबर 2024 को ग्रामीणों को खेत में पानी में तैरती हुई मां दुर्गा की एक चांदी की मूर्ति मिली थी। ग्रामीणों ने इसे सड़क किनारे रखकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी।

एक ग्रामीण के विरोध के बाद, तत्कालीन एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मूर्ति को थाने लाया गया था। वहां इसे थाना परिसर में बने शिव मंदिर में स्थापित कर दिया गया था।सोमवार को हेड मुहर्रिर विजय शर्मा का मथुरा जिले में स्थानांतरण हो गया और उनकी विदाई का कार्यक्रम आयोजित होने के बाद जब मंदिर में लगी मूर्ति की जांच की गई, तो पता चला कि चांदी की मूर्ति गायब है।

See also  भारत-पाक सैन्य संघर्ष: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब तक 13 सैनिक ढेर; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुई जवाबी कार्रवाई

तलाशी के दौरान हेड मुहर्रिर के कमरे में मां दुर्गा की एक मूर्ति मिली, लेकिन वह मंदिर में स्थापित कराई गई चांदी की मूर्ति नहीं थी बल्कि किसी अन्य धातु से बनी थी। जिसके चलते थाने के मंदिर से चांदी की मूर्ति गायब होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

चार्ज लेने वाले नए हेड मुहर्रिर ओम प्रकाश तोमर ने एसडीएम प्रसून कश्यप को शिकायत पत्र दिया जिसके बाद जांच कुरावली सीओ संचिदानंद को जांच सौंपी गई थी यह खुलासा सोमवार को तब हुआ जब नवागत हेड मुहर्रिर ने कार्यभार संभाला और मूर्ति नदारद मिली। बाद में स्थानांतरण हुए हेड मुहर्रिर के कमरे से एक मूर्ति मिली, लेकिन वह चांदी की नहीं थी। इस शिकायत के बाद एसडीएम ने सीओ कुरावली संचिदानंद को सौंपी गई थी।

See also  जीएसटी डिप्टी कमिश्नर सुसाइड केस: 800 अफसरों ने छोड़ा स्टेट टैक्स व्हाट्सएप ग्रुप, यहीं से मिलते थे निर्देश

 

क्या बोले थाना प्रभारी

 

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि सुबह जब मंदिर कुछ लोगों के द्वारा पूजा करने के लिए खोला गया तो मंदिर में गायब हुई मां दुर्गा की मूर्ति दिखाई दी जिसके बाद मूर्ति कैमरे की निगरानी में थाने में सुरक्षित रख दी गई है।

See also  बरेली: युवक की गंदी हरकत, मालिक की पत्नी के अश्लील फोटो एडिट कर इंटरनेट पर किए वायरल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement