आगरा। लायन्स क्लब आगरा प्रयास ने अपनी सेवा गतिविधि शुक्रवार को कालिंदीपुरम स्थित समर्पण बधिर विद्यालय में आयोजित की। यहां अध्ययनरत बच्चों के लिए डैस्क उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई।
लायन्स क्लब प्रयास ने विद्यालय प्रबंधक सुनील जी को आगे भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्ष प्रदीप जुनेजा, सचिव गरिमा हेमदेव, कोषाध्यक्ष संजना सरीन ने अपने संदेश में कहा कि यह बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। इसके लिए सामूहिक प्रयास चाहिए।
इस दौरान चार्टर्ड सचिव विनीत खेड़ा, नीति जुनेजा, को कॉर्डिनेटर आशु मित्तल, आभा सरीन, मीनाक्षी मोहन, ईरा खेड़ा शीनू कोहली आदि उपस्थित थे।