आगरा: आगरा शहर में संचालित 100 इलेक्ट्रिक बसों के चालकों, परिचालकों और डिपो के अन्य कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक सेशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें रोजाना सवारियों के साथ होने वाले झगड़ों के दौरान खुद को शांत रखने और दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर चर्चा की गई।
फाउंड्री नगर स्थित इलेक्ट्रिक एसी बसों के डिपो पर, डिपो मैनेजर (ग्रीन सेल) आशीष वर्मा ने चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही, प्रजापति ब्रह्मकुमारी जी द्वारा आयोजित सेशन में चालकों और परिचालकों को सुरक्षित रहने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। रोजाना की भागदौड़ और सवारियों के झगड़ों के दौरान खुद को शांत रखना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर डिपो प्रबंधक के.पी. सिंह और कम्पासी कंपनी के बिजनेस हेड आशुतोष वर्मा के साथ अंबिकेश, योगेंद्र, सुनील, अनिल आदि उपस्थित थे।