मऊरानीपुर (झांसी): झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हौरी में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब बिजली विभाग की एक बड़ी टीम अचानक गांव में पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस टीम में झांसी के अधीक्षण अभियंता, विजिलेंस टीम, मऊरानीपुर ग्रामीण के एसडीओ और जेई समेत दो दर्जन से अधिक कर्मचारी पुलिस बल के साथ शामिल थे।
बकायादारों पर शिकंजा, अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई
बिजली विभाग की इस संयुक्त टीम ने गांव में बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। टीम ने लगभग 50 हजार रुपये से अधिक के बिजली बिल के बकायादारों के कनेक्शन काटे। इसके साथ ही, गांव के लोगों से 10 नए बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लिए गए और बकायादारों से मौके पर ही 20 हजार रुपये राजस्व वसूली की गई।
अधीक्षण अभियंता ने इस दौरान मऊरानीपुर के एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि गांव में बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जाए।
देशी शराब की दुकान पर अवैध बिजली का इस्तेमाल
निरीक्षण के दौरान टीम ने गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक देशी शराब की दुकान पर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल होते हुए पाया। इस पर अधीक्षण अभियंता ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एसडीओ को देशी शराब दुकान के प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए संपूर्ण रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने का आदेश दिया।
निरीक्षण टीम में ये रहे शामिल
इस आकस्मिक निरीक्षण में झांसी के अधीक्षण अभियंता येनुअल हुडा, विजिलेंस जेई रमेश चन्द, मऊरानीपुर ग्रामीण एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य, जेई संजीव कुमार के साथ बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा। इस कार्रवाई से गांव में बिजली चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।