घिरोर,
तालाब बने खेत में विद्युत कर्मियों ने उतरकर क्षतिग्रस्त हुए पोल की जगह नया पोल लगाया ।
जहां एक ओर लाइट कटौती को लेकर विद्युत विभाग लोगों के टारगेट पर रहता है तो वहीं विभाग भी अपनी प्रभावशाली कार्यशैली को लेकर चर्चा में आ जाता है। पूरा मामला क्षेत्र के ग्राम नगला प्राणनाथ का है जहां पानी भरा होने के कारण एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर पड़ा।जिसकी सूचना मिलने पर नया पोल लगाया गया लेकिन पोल को लगाने में लाईनमैनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिस खेत में पोल लगा था वहां अत्यधिक पानी भरा हुआ था । गर्दन तक पानी भरे होने के कारण विद्युत कर्मियों को तैर कर पहुंचना पड़ा और विद्युत पोल लगाया साथ ही लाइन को चालू किया। विद्युत विभाग के इस कार्य की ग्राम वासियों ने भूरि – भूरि प्रशंसा की है।
