आगरा। दरगाह सलीमी नगला मेवाती स्थित ईद-ए-गौसिया मनाया गया। जिसकी फातेहा की रस्म बाद नमाजे असर की गयी। इस मौके पर दरगाह सलीमी के सज्जादानशीं अतीक अहमद कादरी मौजूद रहे और उन्होंने शंहशाहे बगदाद शरीफ की शान में कलाम भी पढ़े । दरगाह सलीमी की मस्जिद के पेश इमाम जनाब कारी इकबाल साहब ने फातिहा का आगाज किया। इस इद गौसिया के मौके पर तमाम सरकार गौस पाक से मोहब्बत करने वाले व अकीदतमन्द मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से हाजी लईक खान, रफीक खान,तनवीर खान, डॉ. फुरकान खान, डॉ. सलमान खान मोहम्मद फराज खान कादरी, अरहान खान कादरी मो. आहिल खान आदि लोगों मौजूद रहे।
दरगाह सलीमी नगला पर मनाई गई ग्यारहवीं शरीफ, मांगी अमन चैन की दुआ
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment
