आगरा के नामचीन बिल्डरों ने तैयार किए फर्जी अभिलेख, मुकदमा दर्ज

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा । आगरा पर भूमाफिया अशोक अग्रवाल राजेंद्र कुमार और मुकेश बंसल पुत्र ओमप्रकाश निवासी E213 कमला नगर आगरा वेद प्रकाश गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद अधिकृत प्रतिनिधि मैसर्स ठाकुर जी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड व रामदास पुत्र राधा कृष्ण प्रकाश पुत्र गोविंद निवासी ग्राम कलाल खेरिया आगरा मोहनलाल पुत्र केदारनाथ निवासी 28/282 धूलिया गंज आगरा पर फ्रॉड कर षडयंत्र रचने तथा कूट रचना से फर्जी कागजात तैयार करने तथा इन फर्जी कागजातों से न्यायालय को गुमराह करने के लिए आईपीसी की धारा 420 406 467 468 120b की एफआईआर संख्या 0867 दिनांक 5.11.2022 को थाना ताजगंज आगरा पर दर्ज की गई।

See also  परिषदीय विद्यालय में मेधावियों का सम्मान और विदाई समारोह आयोजित

उक्त व्यक्तियों द्वारा दरब सिंह पुत्र स्वर्गीय टुंडाराम निवासी ग्राम कलाल खेरिया की भूमि को फर्जी कागजात तैयार कर हड़पने का षड्यंत्र किया जा रहा था जिसके तहत यह भूमाफिया लोग फर्जी कागजातों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय को गुमराह कर रहे थे तथा अवैध तौर से किसान दरब सिंह को भूमिहीन कर स्वयं लाभान्वित होने का प्रयास कर रहे थे।

See also  आगरा: बुजुर्ग दंपति को दबंग ने दी जान से मारने की धमकी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment