आगरा । आगरा पर भूमाफिया अशोक अग्रवाल राजेंद्र कुमार और मुकेश बंसल पुत्र ओमप्रकाश निवासी E213 कमला नगर आगरा वेद प्रकाश गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद अधिकृत प्रतिनिधि मैसर्स ठाकुर जी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड व रामदास पुत्र राधा कृष्ण प्रकाश पुत्र गोविंद निवासी ग्राम कलाल खेरिया आगरा मोहनलाल पुत्र केदारनाथ निवासी 28/282 धूलिया गंज आगरा पर फ्रॉड कर षडयंत्र रचने तथा कूट रचना से फर्जी कागजात तैयार करने तथा इन फर्जी कागजातों से न्यायालय को गुमराह करने के लिए आईपीसी की धारा 420 406 467 468 120b की एफआईआर संख्या 0867 दिनांक 5.11.2022 को थाना ताजगंज आगरा पर दर्ज की गई।
उक्त व्यक्तियों द्वारा दरब सिंह पुत्र स्वर्गीय टुंडाराम निवासी ग्राम कलाल खेरिया की भूमि को फर्जी कागजात तैयार कर हड़पने का षड्यंत्र किया जा रहा था जिसके तहत यह भूमाफिया लोग फर्जी कागजातों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय को गुमराह कर रहे थे तथा अवैध तौर से किसान दरब सिंह को भूमिहीन कर स्वयं लाभान्वित होने का प्रयास कर रहे थे।