यूपी के मथुरा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें छह बदमाश घायल हो गए। पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस मुठभेड़ के बारे में विस्तार से।
मुठभेड़ की घटना
मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने बीती रात मुठभेड़ की, जब उन्हें वांछित बदमाशों के बारे में जानकारी मिली। यह बदमाश लूटपाट और डकैती की वारदातों में शामिल थे और पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ तब हुई जब बदमाशों और पुलिस की टीम का सामना वृंदावन कट के अल्लेपुर के पास हुआ। इस गोलीबारी में छह बदमाश घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इनसे लूटे गए ₹3 लाख 13 हजार रुपये, 6 तमंचे और लूट में इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
बदमाशों की पहचान
घायल बदमाशों के नाम और जानकारी इस प्रकार है:
-
धर्मेन्द्र यादव उर्फ देवा उर्फ देवू (उम्र 25 वर्ष), निवासी नगला महाराज सिंह, थाना महावन, मथुरा
-
वीपेश यादव उर्फ वी.पी. (उम्र 23 वर्ष), निवासी करनावल, थाना रिफाइनरी, मथुरा
-
मोनू नट (उम्र 21 वर्ष), निवासी आनंद गढ़ी, मौजा मनोहरपुर, थाना महावन, मथुरा
-
धर्मेन्द्र यादव उर्फ रसिया उर्फ ऋषि (उम्र 22 वर्ष), निवासी करनावल, थाना रिफाइनरी, मथुरा
-
देव ठाकुर (उम्र 19 वर्ष), निवासी करनावल, थाना रिफाइनरी, मथुरा
-
पंकज यादव उर्फ ही (उम्र 19 वर्ष), निवासी करनावल, थाना रिफाइनरी, मथुरा
यह बदमाश 4 महीने पहले पेट्रोल पंप और सदर बाजार इलाके में लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे, जिनके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई
वहीं, मथुरा में पुलिस को खनन माफिया के खिलाफ भी एक और बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। रविवार को खनन माफिया से जुड़े एक ट्रक ने पुलिस अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की। यह घटना शनिवार देर रात हुई थी, जब पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की। ट्रक ने बैरिकेड तोड़कर अलीगढ़ की ओर भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने बाद में दो ट्रकों को जब्त कर लिया, लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस अवैध खनन से जुड़े लोगों की पहचान करने में जुटी है।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जिला मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सिंह ने अवैध खनन और अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा” और अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।