बीडीएम कॉलेज और आर्यावर्त स्कूल में शिक्षक दिवस पर उत्साह और उल्लास

Raj Parmar
2 Min Read

फतेहाबाद, आगरा। फतेहाबाद कस्बे में स्थित बीडीएम कन्या महाविद्यालय और आर्यावर्त इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का उत्सव पूरे जोश और सम्मान के साथ मनाया गया। 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस दिन को विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक मंच बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक संदेश-प्रधान नाटक से हुई, जिसमें यह दर्शाया गया कि “गूगल कभी भी एक वास्तविक शिक्षक की जगह नहीं ले सकता।” इस प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और अपनी भावनाओं को कुछ पंक्तियों के माध्यम से शिक्षकों तक पहुँचाया।

See also  मथुरा में जल संकट गहराया, सतही जल स्रोतों की अनदेखी बनी वजह

दिन को खास बनाने के लिए शिक्षकों के लिए कई मजेदार खेलों का भी आयोजन किया गया। सबसे मनोरंजक पल वह था जब शिक्षक खुद मंच पर आकर नाचे और विद्यार्थियों के साथ मिलकर इस दिन का खूब आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान केक काटकर खुशियाँ बाँटी गईं, जिससे माहौल उल्लास से भर गया।

बीडीएम कन्या महाविद्यालय के महाप्रबंधक नरेंद्र पाल बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की प्रगति में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल हमें ज्ञान देते हैं, बल्कि हमारे चरित्र का निर्माण भी करते हैं और जीवन में सही राह दिखाते हैं।

See also  हाथरस: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पेड़ के नीचे मिला शव, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय की निदेशिका आकांक्षा गोयल और निदेशक मोहित गोयल ने सभी शिक्षकों को एक छोटा-सा उपहार देकर और सह-भोज का आयोजन करके उनके प्रति अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एम.एल. सोलंकी, नम्रता शर्मा, रुचि शल्या, अमित शर्मा, रजनीश शर्मा, घनश्याम सिंह, अविचल, नीरश, माधुरी, शिवा, कैल्वी, वर्षा, निशा, रेनू, पवन और आकाश राठौर सहित कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

See also  Agra News : दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी के नाम अछनेरा पुलिस काट रही कन्नी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement