लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को रोहता स्थित पीएस गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या, लोकसभा चुनाव प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, संयोजक हेमेंद्र शर्मा, विधायक द्वय छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चुनावी मंथन और प्रचंड मतों से जीत का संकल्प

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटने और प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। सभी ने सांसद राजकुमार चाहर को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया।

कार्यकर्ताओं की मेहनत और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत चुनाव में विजय की ओर अग्रसर होगी। कन्हैया लाल गुप्ता और हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार की बेशुमार उपलब्धियां हैं और हमें सकारात्मकता के साथ प्रत्येक मतदाता से समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।

विश्वास और प्रेरणा

विधायक छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इतिहास में दर्ज रहेगा और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत चार सौ पार के नारे को साकार करेगी। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि रखकर चुनाव में आगे बढ़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सफलता की ओर अग्रसर करेगा।

उत्साही कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

बैठक में पूर्व विधायक महेश गोयल, जिला महामंत्री शिव कुमार प्रमुख, संजय चौहान, संतोष कटारा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *