एटा: डीएम साहब! राशन डीलर कम देता है राशन

Rajesh kumar
3 Min Read
demo pic

ग्रामीणों ने डीएम से लगाई कार्यवाही की गुहार, डीलर के विरुद्ध कार्यवाही को आपूर्ति विभाग ने उच्चाधिकारियों को भेजी पत्रावली

प्रदीप यादव 

एटा: डीएम साहब! राशन डीलर हम लोगों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देता है। विरोध करने पर डीलर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है। शिकायत के बाद भी डीलर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

यह दर्द विकास खण्ड जैथरा के ग्राम जमलापुर के कार्ड धारकों का है। वह राशन डीलर की दबंगई से तंग आ चुके हैं। कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को सामूहिक शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। कार्डधारकों का आरोप है कि उनके गांव का राशन डीलर को कम राशन देता है। कार्डधारक जब कुछ कहते हैं, तो गाली-गलौज करता है व जान से मारने की धमकी देता है।

See also  यूपी सरकार का बड़ा कदम: दिव्यांग छात्रों के लिए सहायक की व्यवस्था, अब नहीं होगी स्कूल आने-जाने में दिक्कत

डीलर कहता है कि जो करना है कर लो, तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। राशन डीलर की करतूतों से परेशान होकर गांव के करीब 60 प्रतिशत कार्डधारक पांच किलोमीटर दूर जाकर दूसरे गांव से राशन लाते हैं। आरोप है कि 2 ट्रेक्टर ट्राली भरकर ग्रामीण अलीगंज तहसील पहुंचकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक राशन डीलर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे पूर्व भी राशन डीलर के विरुद्ध कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार राशन डीलर के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आपूर्ति विभाग ने डीएम को पत्रावली भेज दी है। डीएम ऑफिस में पत्रावली लंबित है।

See also  सूबे में लागू होगी मुख्यमंत्री हैंडलूम व पावरलूम योजना

पूर्ति निरीक्षक धारणा चौहान ने बताया कि राशन कार्डधारकों की शिकायत पर मामले की जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई है। उच्चाधिकारियों से प्रदत्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

आपूर्ति निरीक्षक पर दवाब बनाने को राशन डीलर ने डीएम से की शिकायत

राशन डीलर ने खुद पर शिंकजा कसता देख आपूर्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आपूर्ति निरीक्षक जैथरा पर साजिश के तहत झूठी जांच रिपोर्ट भेजने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक ने कार्डधारकों के बयान गांव में अंकित न कर, अपने ऑफिस में अंकित किए हैं। डीएम ने शिकायती पत्र पर जिलापूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। हालांकि आपूर्ति निरीक्षक ने इस शिकायत को निराधार बताया है। उनका कहना है कि राशन डीलर ने दवाब बनाने के उद्देश्य से की है। जांच निष्पक्ष की गई है।

See also  एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की मुंबई पुलिस में दोबारा एंट्री, आइये जाने इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के बारे में
Share This Article
Leave a comment