एटा: किसान कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ झूठे मुकदमे के खिलाफ दिया ज्ञापन

"किसानों की आवाज उठाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ झूठे मुकदमे की वापसी की मांग

Danish Khan
2 Min Read
एटा: किसान कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ झूठे मुकदमे के खिलाफ दिया ज्ञापन
एटा: एटा जिला कांग्रेस कमेटी और किसान कांग्रेस ने आज एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की आवाज उठाने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की वापसी की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि, 26 दिसंबर 2024 को झांसी में सरकारी खरीद केंद्र पर मूँगफली न खरीदी जाने और कमीशन की वसूली के खिलाफ किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया था। किसानों की समस्याओं को लेकर श्री आदित्य भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी महोदय से मिलने पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद पुलिस ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि, होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आदित्य, ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह, और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नवाबाद में लूट, मारपीट, और सरकारी कार्य में बाधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को किसानों के मुद्दों को दबाने की कोशिश बताया और मांग की कि झांसी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस झूठे मुकदमे को तत्काल वापस ले।

See also  उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची आईएसबीटी औचक निरीक्षण करने, हाल देख हुई खफा; स्टेशन प्रभारी को कड़ी फटकार

ज्ञापन में ठाकुर अनिल सोलंकी (कार्यवाहक जिला अध्यक्ष), सुनील गौतम (किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष), विनीत पाराशर बाल्मीकि, नैना शर्मा (एडवोकेट पीसीसी), अरुणेश गुप्ता, समर कुरेशी उर्फ आशु, और अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया।

ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी की ओर से मांग की गई है कि किसानों के मुद्दे को लेकर की गई इस शांति पूर्ण बैठक में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण पूर्व मंत्री पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया और यह गलत है।

See also  बाल विकास परियोजना में धांधली का आरोप, अवैध वसूली से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement