एटा। जैथरा थाने के ठीक सामने रविवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के दो बस चालकों के बीच सरेआम मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि सवारी बैठाने की होड़ में दोनों चालक आपा खो बैठे और एक-दूसरे पर टूट पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक रोडवेज बस जैसे ही जैथरा थाने के सामने आकर रुकी, तभी पीछे से दौड़ता हुआ एक अन्य व्यक्ति आया और बस में बैठे चालक से कहासुनी करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि उसने चालक को थप्पड़ जड़ दिया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। घटना स्थल थाने के एकदम सामने होने के कारण मौके पर तुरंत पुलिसकर्मी पहुंचे और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों चालक परिवहन निगम की बसें चला रहे थे और एक ही रूट पर यात्रियों को बैठाने को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई, फिर बात मारपीट तक पहुंच गई।
सवारियों की सुविधा को देखते हुए पुलिस ने दोनों चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया, साथ ही यह भी कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटन से परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाना लाजमी है।
स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब रोडवेज के चालक ही कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाएंगे तो आम जनता क्या सीखेगी। अधिकारियों से मांग की गई है कि ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक विभागीय कार्यवाही की जाएं।