Etah News: कालाबाज़ारी को जलेसर से पंजाब जा रहा था 70 टन अवैध चावल, एसडीएम जलेसर ने पकड़ा, कार्रवाई जारी

Danish Khan
5 Min Read
Etah News: कालाबाज़ारी को जलेसर से पंजाब जा रहा था 70 टन अवैध चावल, एसडीएम जलेसर ने पकड़ा, कार्रवाई जारी

घुँघरू नगरी जलेसर में अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एसडीएम डॉक्टर विपिन कुमार मोरल की अगुवाई में नगर के सादाबाद रोड स्थित धर्म कांटे से कालाबाजारी को जा रहे 70 टन अवैध चावल लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया। यह चावल पंजाब भेजे जा रहे थे। एसडीएम ने दोनों ट्रकों को कोतवाली पुलिस की निगरानी में आपूर्ति निरीक्षक और मंडी समिति निरीक्षक के हवाले कर दिया।

एटा /जलेसर: घुँघरू नगरी में अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहे है। लगभग डेढ़ महीने बाद  शुक्रवार को सुबह एसडीम डॉक्टर विपिन कुमार मोरल द्वारा नगर के सादाबाद रोड स्थित एक धर्म कांटे से अवैध रूप से कालाबाज़ारी को जा रहे राशन के चावल लदे दो ट्रकों को पकड़ लिया गया। एसडीएम द्वारा दोनों ट्रैकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस की निगरानी में आपूर्ति निरीक्षक एवं मंडी समिति निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है। ट्रक ड्राइवरों से की गई पूछताछ के बाद पकड़े गए दौनो ट्रक नगर के निधौली चौराहा स्थित चावल माफियाओं के बताये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित अग्रवाल अग्रवाल कोल्ड स्टोर के सामने धर्म कांटे पर दो चावल लदे ट्रैकों की तौल हो रही थी। तभी मुखविर की सूचना पर एसडीएम डॉक्टर विपिन कुमार मॉरल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने ट्रैकों को रोक लिया और ट्रकों में भरे खाद्यान्न की तलाशी की गई तो दोनों ट्रैकों में चावल की बोरियां भरी पायी गयी। तौल में दौनो ट्रकों में 34-34 टन चावल भरा होना पाया गया है। चावल लदे ट्रकों की संख्या पीबी 09 एक्स 1034 एव पीबी 09 एक्स 1334 है। जो पंजाब राज्य के बताये गये है। आशंका है कि पकड़ा गया चावल कालाबाजारी के लिए पंजाब अथवा किसी अन्य दूसरे राज्य में जा रहे थे। एसडीएम द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, आपूर्ति निरीक्षक जलेसर हर्ष रंजन तथा मंडी समिति निरीक्षक विकास कुमार एवं कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाकर दौनो ट्रकों को उनके हवाले कर मंडी समिति में पहुंचा दिया गया है। एसडीएम द्वारा जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई है।

नहीं दिखा सके लदे चावलों के कागजात

जलेसर। मंडी समिति निरीक्षक विकास कुमार द्वारा बताया गया है कि तौल कराने पर दोनों ट्रैकों में 34-34 टन चावल लदा पाया गया है। ट्रक ड्राइवरों से की गईं  पूछताछ के दौरान बताया गया है कि यह दोनों ट्रक नगर के निधौली चौराहा स्थित अजय कुमार गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता पुत्र वीरेश गुप्ता एवं श्याम सुंदर पुत्र  धनपाल की दुकानों से लोड किए गए थे। जिसकी तौल कराने के लिए उन्हें सादाबाद रोड स्थित धर्म कांटे पर भेजा गया था। लदे चावलों से सम्बंधित कोई भी कागजात उपलब्ध नही कराये गये हैं।

दो माह बाद भी नहीं हुई है चावल माफियाओं की गिरफ्तारी

जलेसर। गत 26 अक्टूबर की रात लगभग दस बजे एसडीम डॉक्टर विपिन कुमार मॉरल द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निधौली चौराहा स्थित आरोपी चावल माफियाओं की दुकानों से चावलों का लगा हुआ एक ट्रक पकड़ा था। इसके उपरांत चावल माफिया द्वारा घटना की कवरेज करने पहुंचे दो पत्रकारों के साथ बुरी तरह मारपीट कर उनके विरुद्ध झूठा मुकदमा भी लिखवाया गया था। वही एसएसपी के आदेश पर पत्रकारों के हमलावर चावल माफियाओं आदि पर भी कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज किया गया था। मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशो के बावजूद कोतवाली पुलिस द्वारा  पत्रकारो के हमलावर चावल माफियाओं की गिरफ्तारी तक नही की गयी है। परिणाम स्वरूप चावल माफियाओं के हौसलें बुलन्द हैं। पुलिस से बेखौफ चावल माफिया रात्रि की जगह अब दिन में ही अपने गैर कानूनी धंधों को अंजाम दे रहे हैं।

वहीं एसडीएम डॉ विपिन कुमार मॉरल द्वारा बताया गया है कि नगर से राशन के चावलों की बड़े स्तर पर कालाबाज़ारी किये जाने की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थी। सूचना मिलने पर शुक्रवार को सुबह कालाबाज़ारी को जाते अवैध चावल भरे दो ट्रको को पकड़ा गया है। ट्रकों के ड्राइवर लदे हुए चावलों से सम्बंधित कोई भी कागजात नही दिखा सके है। जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *