Etah News: अलीगंज में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

अलीगंज-सरौठ मार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर। बाइक सवार अमित की मौके पर मौत, युवती गंभीर रूप से घायल। घायल युवती को हायर सेंटर रैफर किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हादसा अलीगंज के ग्राम जटौनाभान के पास हुआ।

Pradeep Yadav
2 Min Read

Etah News: अलीगंज (उप्र)। अलीगंज-सरौठ मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा शनिवार शाम का है, जब दोनों बाइक सवार गांव लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा लिया है, जबकि घायल युवती को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

घटनाक्रम के अनुसार, थाना जसरथपुर के ग्राम चमन नगरिया निवासी अमित (32 वर्ष) अपनी रिश्तेदार युवती के साथ बाइक से फर्रूखाबाद जनपद के ग्राम कनउ से लौट रहा था। जैसे ही वह अलीगंज-सरौठ मार्ग पर स्थित ग्राम जटौनाभान के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहा ट्रैक्टर उनकी बाइक से टकरा गया। इस टक्कर में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

See also  आगरा नगर निगम वार्ड 61 से पार्षद का चुनाव लडेंगे मुन्ना खान, उतरे चुनावी मैदान में

हादसे की जानकारी मिलते ही अलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक अमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है।

इस हादसे के बाद भी घटना की प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

See also  प्राचार्य डायट ने डॉ. मनोज वार्ष्णेय को किया सम्मानित
Share This Article
1 Comment