Etah News: चेयरमैन के भाई का धमकी भरा ऑडियो वायरल,जैथरा में नई साल नहीं मनेगी!

Pradeep Yadav
2 Min Read
Etah News: चेयरमैन के भाई का धमकी भरा ऑडियो वायरल,जैथरा में नई साल नहीं मनेगी!

एटा (जैथरा)। नगर पंचायत जैथरा में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को सोशल मीडिया पर चेयरमैन विवेक गुप्ता के भाई का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल होते ही कस्बे में हलचल मच गई। वायरल ऑडियो में चेयरमैन के भाई को एक युवक से बातचीत करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते और धमकी देते हुए सुना जा सकता है। सबसे सनसनीखेज बात यह है कि बातचीत में वह कहता है, —जैथरा में नई साल नहीं मनेगी।

सूत्रों के मुताबिक, मामला उस मृत गौवंश के वीडियो से जुड़ा है,जो शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय के सामने मिला था। जब कुछ लोगों ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और स्थानीय पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की तो चेयरमैन के भाई को यह नागवार गुजरा। इसके बाद धमकी भरा ऑडियो जारी कर दिया। वायरल ऑडियो में कई बार अपमानजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।

See also  एडीए की कड़ी कार्रवाई: मोबाइल टावर सहित तीन अवैध निर्माण सील

इतना ही नहीं, ऑडियो में वह जैथरा कस्बे के दो पत्रकारों का नाम लेकर भी अभद्र भाषा बोलते सुना जा रहा है। इससे जनपद के पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। पत्रकारों ने इस तरह की धमकी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

घटना के बाद पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चौराहों और बाजारों में लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर चेयरमैन का भाई खुद को कानून से ऊपर क्यों समझ रहा है। प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि इस तरह की भाषा और धमकी लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है और प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

See also  विश्वविद्यालय कर्मचारी की पिटाई पर दलित समाज में फूटा गुस्सा, एबीबीवी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग

नगर के लोग अब यही कह रहे हैं—जैथरा में नई साल तो जरूर मनेगी, लेकिन कानून का डर भी दिखना चाहिए।

See also  घिरोर दशहरा का मेला की तैयारी शुरू, उठाया गया ठेका
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement