एटा (जैथरा)। नगर पंचायत जैथरा में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को सोशल मीडिया पर चेयरमैन विवेक गुप्ता के भाई का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल होते ही कस्बे में हलचल मच गई। वायरल ऑडियो में चेयरमैन के भाई को एक युवक से बातचीत करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते और धमकी देते हुए सुना जा सकता है। सबसे सनसनीखेज बात यह है कि बातचीत में वह कहता है, —जैथरा में नई साल नहीं मनेगी।
सूत्रों के मुताबिक, मामला उस मृत गौवंश के वीडियो से जुड़ा है,जो शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय के सामने मिला था। जब कुछ लोगों ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और स्थानीय पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की तो चेयरमैन के भाई को यह नागवार गुजरा। इसके बाद धमकी भरा ऑडियो जारी कर दिया। वायरल ऑडियो में कई बार अपमानजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।
इतना ही नहीं, ऑडियो में वह जैथरा कस्बे के दो पत्रकारों का नाम लेकर भी अभद्र भाषा बोलते सुना जा रहा है। इससे जनपद के पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। पत्रकारों ने इस तरह की धमकी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।
घटना के बाद पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चौराहों और बाजारों में लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर चेयरमैन का भाई खुद को कानून से ऊपर क्यों समझ रहा है। प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि इस तरह की भाषा और धमकी लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है और प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
नगर के लोग अब यही कह रहे हैं—जैथरा में नई साल तो जरूर मनेगी, लेकिन कानून का डर भी दिखना चाहिए।