एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला जसराम में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब हत्या में तब्दील हो गई है। ससुरालीजनों द्वारा पहले इसे विद्युत करंट से हादसा बताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके दावे को झूठा साबित कर दिया है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला की मौत गला दबाकर की गई हत्या से हुई है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला जसराम निवासी 28 वर्षीय प्रियंका की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुल गया है। 30 मई को ससुरालीजन उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल पक्ष ने बताया कि प्रियंका को करंट लग गया था, वहीं मायके वालों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए गला दबाकर मारने का आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ कराया। पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि प्रियंका की मौत गला दबाने से हुई है। रिपोर्ट सामने आते ही कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आ गई है और अब पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
थाना प्रभारी कोतवाली देहात आरके सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच तेज कर दी गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।