एटा नगर पालिका के दर्जनों सभासद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उन्होंने प्रभारी ईऔ को हटाने की मांग करी सभासद संघ के बैनर तले एकत्रित होकर सभी सभासदों ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को ज्ञापन सोपा।
एटा नगर पालिका परिषद के सभासद संघ के अध्यक्ष कफील अहमद ने बताया वर्ष 2024 में भी एटा को स्थाई ईऔ नहीं मिल पाया है वर्तमान में एसडीएम वेदप्रिय आर्य को कार्यभार सोपा गया है सभासदों का आरोप है कि उन्हें नगर पालिका के कार्यों की जानकारी नहीं है नगर की साफ सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। सभासदों ने बताया की प्रभारी ईऔ को नगर के वार्डों की और मोहल्लों की जानकारी भी नहीं है आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए स्थाई ईऔ की नियुक्ति जरूरी है डीएम ने समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। मुख्य रूप से मौजूद रहे, सभासद फरहान हसन, सभासद सरोज कुमारी, सभासद हेमलता कुमारी, सभासद शाइस्ता, सभासद बिना पचौरी, सभासद पुष्पेंद्र कुशवाहा, सभासद आकाश चौहान, सभासदअनुज जैन, और सभी सभासद मौजूद रहे
Etah news:एटा नगर पालिका परिषद में कार्यरत अधिशासी अधिकारी को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
Leave a Comment