Etah News: पारिवारिक कलह बनी मासूम की जान की दुश्मन, मां ने तीन माह की बच्ची का गला घोंटा

Pradeep Yadav
4 Min Read
मां ने तीन माह की बच्ची का गला घोंटा

Etah News, एटा के ईशेपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना। पारिवारिक कलह के चलते मां ने अपनी तीन माह की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया, जांच जारी।

Etah News, एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र के ईशेपुर गांव में मंगलवार को एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। पारिवारिक कलह से त्रस्त एक मां ने अपनी ही तीन माह की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला विनीता, जो अपने पति दिनेश से लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण अपनी तीन माह की बच्ची को लेकर मायके ईशेपुर आ गई थी। मायके में भी मानसिक तनाव और घरेलू कलह कम नहीं हुई, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

मंगलवार की सुबह विनीता ने अपनी मासूम बच्ची का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बागवाला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। आरोपी मां विनीता को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

थाना बागवाला के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना 112 पुलिस द्वारा थाने पर दी गई थी। मौके पर पहुंचकर बच्ची का शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा, हालांकि प्रथम दृष्टया हत्या किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस आरोपी महिला की पारिवारिक और मानसिक स्थिति की भी गहराई से पड़ताल कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

मृतका के नाना और ईशेपुर गांव निवासी देवेंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के ग्राम रतरोही थाना गंगीरी के रहने वाले हैं। उनके पुत्र देवेंद्र का विवाह थाना बागवाला के ईशेपुर में हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र और बहू के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके कारण उनकी बहू कुछ महीने पहले अपनी बच्ची को लेकर अपने मायके आ गई थी और मंगलवार को उसने अपनी ही पोती की गला घोंटकर हत्या कर दी। ससुराल पक्ष के लोगों में इस दुखद घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।

गांव के एक बुजुर्ग ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “जो हुआ, वह बहुत ही दुखद है। उस मासूम बच्ची का क्या कसूर था? यह घटना समाज के सामने एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि क्या पारिवारिक विवाद इस हद तक बढ़ सकते हैं कि एक मां अपनी ही संतान की जान ले ले। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस जघन्य अपराध का सच सामने आएगा।

Share This Article
Leave a comment