प्रदीप यादव
एटा (जैथरा)। जैथरा विकासखंड क्षेत्र के कई गांव में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहली किस्त मिलना शुरू हो चुकी है। मगर विमला देवी पिछले 5 वर्षों से अपनी दूसरी किस्त आने का इंतजार कर रही हैं। पहली और तीसरी किस्त मिल चुकी है। दूसरी किस्त में 70000 रुपयों की आर्थिक मदद उन्हें आज तक नहीं मिल पाई है।
ग्राम पंचायत धरौली के गांव नगला टोड़ी निवासी विमला देवी ने बताया वर्ष 17-18 में उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला था।40000 रूपये की पहली किस्त एवं 10,000 रुपए की तीसरी किस्त दी गई।70000 रूपये की दूसरी किस्त उन्हें नहीं मिली है। पहली और तीसरी किस्त से मिले रुपयों से उन्होंने दीवारें खड़ी कर दी हैं अब केवल छत बनानी बाकी है।
विमला देवी व उसका परिवार या तो खुले आसमान के नीचे या योजना से मिली आर्थिक मदद के आधार पर खड़ी दीवारों पर टीन डालकर किसी तरह गुजारा करने को मजबूर हैं। लाभार्थी को मिलने वाली किस्त का भुगतान कब किया जाएगा इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।