प्रदीप यादव
जैथरा, एटा जनपद एटा की जैथरा पुलिस ने गांव निवासी एक महिला के साथ मारपीट कर अंगूठा काटने के आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे नजायज देसी राइफल सहित धर दबोचा। पुलिस के इतने फास्ट एक्शन से आम जनमानस में पुलिस के प्रति सम्मान और भरोसा कायम हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 9:00 बजे थाना क्षेत्र के गांव सुल्तनापुर निवासी राजेश पुत्र महिपाल ने अपने भाई राकेश व सुदेश के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं अंग छिन्न-भिन्न करना संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की सतर्कता और कर्तव्य निष्ठा के चलते घटना के मुख्य आरोपी राकेश को मय अवैध राइफल 315 बोर दो कारतूस सहित दबोच लिया।
पीड़ित राजेश ने बताया जमीनी बंटवारे को लेकर मेरे दो भाइयों ने मिलकर मेरी पत्नी की मारपीट की और अंगूठा काटकर भाग गए। जाते हुए धमकी दी कि मेरे पास राइफल है, कहीं कोई शिकायत की तो जान से मार देंगे।
पीड़ित की फरियाद पर थाना अध्यक्ष फूलचंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी और उनके प्रयास से पुलिस ने एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर नाजायज देशी रायफल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।