Etah News: कनेक्शन काटने गये जेई सहित टीम को बंधक बना कर मारपीट, कागजात फाड़े, पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

Danish Khan
2 Min Read
Etah News: कनेक्शन काटने गये जेई सहित टीम को बंधक बना कर मारपीट, कागजात फाड़े, पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

Etah News:  जलेसर। क्षेत्र के गांव पुनहैरा में विद्युत कनेक्शन काटने गए विद्युत निगम के उपकेंद्र बढ़नपुर के अवर अभियंता (जेई) और लाइनमैन को बकायेदार ने घर में बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई और सरकारी कागजात फाड़ दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित जेई द्वारा तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई।

घटना के अनुसार, सोमवार को जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम पुनहैरा में ओटीएस के तहत विद्युत शिविर का आयोजन किया गया था, जहां विद्युत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदन की जा रही थी। इसी दौरान करीब पौने तीन बजे तहसीलदार सिंह नाम के व्यक्ति पर विद्युत बिल बकाया था, जो चौदह हजार रुपये से अधिक का था। बिल न जमा करने पर उनकी विद्युत आपूर्ति काट दी गई थी।

See also  युवती को बनारस में बंधक बनाकर दुष्कर्म, सहेली ने भाई से कराया रेप

विद्युत उपकेंद्र बढ़नपुर के अवर अभियंता सुंदर सिंह और उनके लाइनमैन मीटर घर में चेक करने के लिए गए थे, लेकिन वहां मौजूद भूरे सिंह और प्रमोद ने दरवाजा बंद कर दिया और जेई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और सरकारी काम में रुकावट डाली। जब लाइनमैन ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

जब अन्य कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया और डायल 112 पर कॉल किया, तब पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह जेई और लाइनमैन को वहां से बाहर निकाला गया। विद्युत वितरण खंड द्वितीय एटा के अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

See also  नृत्य व संगीत प्रतियोगिता में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, आकर्षक प्रस्तुति से मोहा मन

जेई सुंदर सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों भूरे सिंह और प्रमोद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।

See also  उच्च शिक्षा मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement