जैथरा, एटा: मिठाई की दुकान में रविवार शाम किराएदार और मालिक के बीच हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया। मामला जैथरा कस्बे का है, जहां दुकान मालिक ने किराया न देने पर दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया। इससे दुकानदार और मालिक में लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई। कोई समाधान न देखकर दुकानदार अब थाने अपनी शिकायत लेकर पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक, मिठाई की दुकान किराए पर चल रही थी, और पिछले महीने का किराया नहीं दिया था। दुकान मालिक ने किराएदार को कई बार चेतावनी दी, लेकिन किराएदार ने किराया नहीं भरा। इसके बाद मालिक ने नाराज होकर दुकान की बिजली काट दी।
इससे गुस्साए किराएदार चुन्नालाल गुप्ता ने थाने में शिकायत की है। उनका आरोप है कि बिजली काटने से उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिजली न मिलने के कारण मिठाइयां खराब हो जाएंगी। वहीं, दुकान मालिक का कहना है कि उन्होंने बार-बार अनुरोध किया था, लेकिन किराएदार ने किराया नहीं दिया।