जैथरा (एटा)। थाना क्षेत्र के गांव मरहिया में मंगलवार को करंट लगने से एक बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह समरसेबल पंप के पास काम कर रहे थे। परिवार को एक घंटे बाद घटना की जानकारी मिली, जब वे खेत पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, मरहिया निवासी 63 वर्षीय राम शंकर उर्फ भोले पुत्र राजपाल खेत में लगे समरसेबल पंप पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका हाथ बिजली के खुले तार से छू गया। करंट का झटका इतना तेज था कि राम शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। उस समय वह खेत पर अकेले थे, जिस कारण करीब एक घंटे तक उनका शव वहीं पड़ा रहा।
बाद में जब परिवार के सदस्य किसी काम से खेत पर पहुंचे तो उन्हें राम शंकर का शव दिखाई दिया। परिजन बदहवास होकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।