Etah News: अलीगंज में बगैर डिग्री के बवासीर ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का क्या होगा?

Pradeep Yadav
3 Min Read
लीगंज में बगैर डिग्री के बवासीर ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का क्या होगा?

अलीगंज में बिना डिग्री के बवासीर के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। रॉय पॉली क्लीनिक नामक यह अवैध क्लीनिक गरीब मरीजों को निशाना बना रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद भी यह फिर से शुरू हो गया है।

बिना डिग्री के बंगाली कर देता है बवासीर का ऑपरेशन

नगर के बीचोंबीच खुलेआम गरीबों की जिन्दगी से कर रहा है खिलवाड

कई बार मरीजों की हालत खराब होने पर कर चुका है मामले को रफा-दफा

Etah News अलीगंज- तहसील क्षेत्र में धडल्ले से खुलेआम बिना पंजीकरण और बिना डिग्री क ेचल रहे अवैध क्लीनिक और अस्पताल गरीब मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड करने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक झोलाछाप नगर में खुलेआम क्लीनिक चलाकर लोगों के बवासीर के ऑपरेशन कर देता है। हालांकि कुछ समय पूर्व इस क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही कर चुका है, लेकिन फिर से इसके संचालक ने स्थान परिवर्तन कर क्लीनिक को फिर से शुरू कर दिया है। इस क्लीनिक का न तो पंजीकरण है, न तो कोई डिेग्री है और न ही प्रशिक्षित चिकित्सक फिर भी बेखौफ होकर यह चिकित्सा कार्य कर रहा है। अब देखना यह होगा कि इस पर विभाग क्या कार्यवाही करता है।

See also  आगरा में पीस पार्टी की हुई संपूर्ण स्वराज रैली,डॉक्टर अय्यूब का विपक्ष पर हमला

अलीगंज के खानगाह के समीप संचालित रॉय पॉली क्लीनिक एण्ड पाइल्स केयर सेंटर के नाम से संचालित यह क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत नहीं है। इस क्लीनिक के बोर्ड पर जिन चिकित्सक का नाम दर्शाया गया है वह हैं टी0के0 रॉय। यह क्लीनिक अस्पताल के रूप में भी कार्य करता है। वैसे तो यहां पर सभी बीमारियों का उपचार किया जाता है, लेकिन पाइल्स (बवासीर) का ऑपरेशन गारंटी के साथ होता है। यहां पर भोले-भाले गरीब मरीज पहुंचते हैं। सस्ता इलाज होने के कारण यहां पर गरीब मरीज काफी संख्या में पहुंचते है।

झोलाछाप की क्लिनिक पर बैठे मरीज

गत वर्ष इस क्लीनिक पर मरीज का उपचार सही न करने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको सील कर दिया गया था। इसके बाद इसके संचालक ने नया तरीका ईजाद कर दूसरे स्थान पर क्लीनिक को खोलकर पुनः एमएमबीएस डाक्टरों की भांति उपचार करना प्रारंभ कर दिया है। इस क्लीनिक पर पूर्व में कई बार मरीजों के साथ गलत उपचार होने के कारण विवाद होते रहे है। मरीज की हालत बिगडने पर इसका संचालक मरीज को बाहर ले जाने की कहकर उसकी जिन्दगी से खेलता है।

See also  आस्ताना हज़रत मैकश ख़ानक़ाह ए क़ादरिया नियाज़िया, मेवा कटरा सेब का बाज़ार,आगरा पर जश्न ए पैदाईश हज़रत इमाम अली (अलौहिस्सलाम) का अयोजन हुआ

जनपद में एक टीम झोलाछाप एवं अपंजीकृत क्लिनिक के विरुद्ध लगातार छापा मार करवाई कर रही है। संबंधित के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी

See also  समाजसेवी सावित्री चाहर का ग्रामीणों ने किया सम्मान, कई वर्षों से थी पीने के पानी की समस्या सावित्री चाहर ने दिलाई निजात
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement