एटा। एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव समसपुर में बुधवार को स्वर्गीय भगवान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हाल ही में आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए कथित हमले को सामंतवादियों द्वारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ एक सांसद पर नहीं, बल्कि पूरे पीडीए वर्ग पर हमला है, जिसका जवाब 2027 के विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील की कि जलेसर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएं, जिससे इस अपमान का बदला लिया जा सके।
धर्मेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में पीडीए वर्ग की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। थानों से लेकर डीजीपी स्तर तक उनकी आवाज अनसुनी की जा रही है। हालांकि, अपने संबोधन में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की। मंच पर पूर्व विधायक रणजीत सुमन की उपस्थिति के बावजूद उनका नाम न लिए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
