जैथरा (एटा) जैथरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 5 बजे गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार पिकअप और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बुरी तरह से घायल हो गया।
हादसे में घायल हुए टेंपो चालक की पहचान सुनील पुत्र रामनरेश निवासी गांव बानर के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को जैथरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सुनील की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।