एटा। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला प्रेमी में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या में ईंटों और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे सभी के चेहरे बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। वारदात के पीछे न तो लूट की कोई आशंका है और न ही किसी पुरानी रंजिश का संकेत, जिससे पुलिस के सामने घटना की गुत्थी और उलझ गई है।
मृतकों में 70 वर्षीय गंगा सिंह, उनकी 65 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू 40 वर्षीय रत्ना पत्नी कमल सिंह और 19 वर्षीय नातिन ज्योति शामिल हैं।
पीड़ित परिवार शिकोहाबाद रोड स्थित कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में रहता था। घटना के समय गंगा सिंह व उनकी पत्नी नीचे के कमरे में थे, जबकि रत्ना और ज्योति ऊपर के कमरे में मौजूद थीं।
बताया गया कि दोपहर करीब दो बजे हमलावर घर में दाखिल हुए। सबसे पहले नीचे कमरे में बेड पर लेटे गंगा सिंह के सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पास ही मौजूद श्यामा देवी का चेहरा ईंट व भारी वस्तु से कुचल दिया गया। इसके बाद हमलावर ऊपर पहुंचे और रत्ना व ज्योति की भी बेरहमी से हत्या कर दी।
करीब 2.15 बजे कक्षा पांच का छात्र देवांश स्कूल से घर लौटा। अंदर का भयावह दृश्य देखकर वह चीखता हुआ बाहर भागा, तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए। स्वजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस हत्या की सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात के जल्द खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
Etah news: एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, वजह बनी रहस्य! परिजनों का लूट व रंजिश से इनकार
Leave a Comment
