एटा, सकीट: सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला सकीट थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का है। वायरल वीडियो में युवक की पहचान रितिक राज पुत्र सत्यदेव उर्फ नीटू के रूप में हुई है। इस घटना पर क्षेत्राधिकारी सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
रितिक राज के पिता सत्यदेव उर्फ नीटू का भी आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2022 में उन्होंने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर इलाके में दहशत फैला दी थी। उस समय यह मामला काफ़ी चर्चा में रहा था। अब रितिक राज का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा, हमारी प्राथमिकता है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। अवैध हथियार रखने और समाज में भय फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।