प्रदीप यादव
एटा (जैथरा)। जनपद एटा के थाना जैथरा पुलिस को सोमवार को एक मासूम बच्चा रोता हुआ मिला ।पुलिस ने बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन बच्चा बेहद डरा हुआ होने के कारण कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। पुलिस बच्चे को लेकर थाने आई लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
थानाध्यक्ष रामेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र के गांव नगला मंगली में एक 6 – 7 वर्ष के बच्चे के मिलने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। जनपद के सभी थानों में सूचना भेजकर जानकारी कराई जा रही है।