एडीएम ने स्थल निर्धारित कर आयोग की मंशानुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जलेसर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने बताया है कि मा0 आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु नामांकन स्थल, मतदान पार्टी रवानगी-वापसी स्थल, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान पार्टी रवानगी-वापसी स्ट्रांगरूम एवं मतगणना हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति जीटी रोड एटा को निर्धारित किया गया है। चयनित स्थलों पर नामांकन की कार्यवाही, मतदान पार्टी की रवानगी, वापसी एवं स्ट्रांगरूम तथा मतगणना की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी,
एडीएम के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद एटा के अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एटा कक्ष संख्या 15 कलक्ट्रेट परिसर, सदस्य पद के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी एटा के कक्ष संख्या 08 कलक्ट्रेट परिसर एवं नगर पंचायत सकीट के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या 06 कलक्ट्रेट परिसर एवं नगर पालिका परिषद मारहरा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष सख्ंया 06 तहसील सदर परिसर, सदस्य पद के लिए न्यायालय तहसीलदार एटा कक्ष संख्या 02 तहसील परिसर एवं नगर पंचायत निधौलीकलां के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष संख्या 05, सदस्य पद के लिए तहसील सभाकक्ष पश्चिमी भाग एवं नगर पंचायत मिरहची के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार मारहरा कक्ष संख्या 15, सदस्य पद के लिए तहसील सभाकक्ष पूर्वी भाग में किए जायेंगे,
एडीएम के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद अलीगंज के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए नामांकन राजस्व निरीक्षक कार्यालय हॉल संख्या 05 तहसील अलीगंज परिसर एवं नगर पंचायत राजा का रामपुर के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार अलीगंज कक्ष संख्या 13 एवं नगर पंचायत जैथरा के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार अलीगंज कक्ष संख्या 12 में किए जायेंगे,
एडीएम के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद जलेसर के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार जलेसर कक्ष संख्या 05, सदस्य पद के लिए तहसील सभाकक्ष संख्या 12 एवं नगर पंचायत अवागढ़ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार जलेसर कक्ष संख्या 08, सदस्य पद के लिए न्यायालय चकबंदी अधिकारी जलेसर कक्ष संख्या 07 में किए जायेंगे।