नगर पालिका सभागार में शांति बैठक हुई आयोजित
जलेसर।रंगों का त्यौहार होली और ईद का त्यौहार नजदीक आ रहा है। इन त्यौहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में शांति बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक कृष्णमुरारी दोहरे ने कहा कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार का द्वेषभाव न रखें। थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने भी लोगों से अपील की कि होली और ईद को आपसी गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे के गले मिलकर मनाएं। यदि आपको कोई आशंका या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।
चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्माने भी उपस्थित लोगों से होली और ईद के त्यौहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान किया।
शांति बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा, अवर अभियंता त्रिलोकी नाथ यादव, एसएफआई महेश चंद्र यादव, समर सिंह, मनोज गोस्वामी, निरीक्षक अपराध आदेश यादव, चौकी प्रभारी राजेश कुमार शर्मा, सिटी इन्चार्ज चन्द्रशेखर त्रिपाठी, सत्यराम यादव, आरसी गौतम, अभिलाख सिंह, संजय जादौन, दीपेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह जादौन, जेपी सिंह, वीरेन्द्र सविता, कृष्ण कुमार, नरेन्द्र वर्मा, गौरव वार्ष्णेय, कपिल गुप्ता, एनुल हक़, नजराना वेगम, आमिर खान आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।