प्रदीप यादव जैथरा, एटा
गोपाष्टमी के पावन गौ पर्व के रूप में जनपद एटा के शेखपुरा धुमरी स्थित डॉ इंद्रेश कुमार गौशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौशाला में गायों व बछड़ों को नहला कर, पैरों में घुंघरू बांधे व आभूषण आदि पहना कर तैयार किया गया। उसके बाद विधि विधान के साथ गौ पूजन और गोदान किया गया। जय भारत मंच के पदाधिकारियों ने गौ माता का पूजन कर मानव जीवन को सुखमय बनाए रखने की कामना की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक अशोक भदौरिया ने बताया हिंदू संस्कृति में कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी बनाई जाती है। कई देवी-देवताओं और आध्यात्मिक गुणों का गौमाता में वास होता है। इस दिन गौ- दान, पूजन, तर्पण, अन्न आदि के दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसलिए हिंदू संस्कृति में गोपाष्टमी का विशेष महत्व होता है।
जय भारत मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ प्रद्युम्न कुमार पाण्डेय ने कहा दीपावली के बाद हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का विशेष महत्व है। जो कि सनातन मान्यताओं के अनुसार गौ माता के लिए समर्पित है। इस दिन गौमाता का विधि विधान से पूजन किया जाता है।जिससे भक्तों को 36 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में जय भारत मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ प्रद्युम्न कुमार,ललित पांडेय जी,भाजपा जैथरा मंडल अध्यक्ष शिवम दीक्षित जी,धुमरी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश राठौर,आरएसएस के माननीय खंड चालक अशोक भदौरिया ,आरएसएस के संतोष सिंह ,मंच संचालक योगेंद्र चौहान ,भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र चौहान , कमल सिंह ,आकाश ,जितेंद्र पाल,प्रियांशु गुप्ता,अभिनाश पाथोर,पंकज गुप्ता, संदीप चौहान,दीपेंद्र यादव,संदीप पाण्डेय, दीपक मिश्रा के साथ जय भारत मंच की टीम मौजूद रही ।
डॉ.इंद्रेश कुमार गौशाला में गोपाष्टमी पर किया गया गौ पूजन
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment