संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जनपद एटा के कस्बा जैथरा में झोलाछाप डॉक्टरों पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मौत के सौदागरों को अब किसी जिंदगी से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर अरविंद पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बुधवार सुबह बाहर भागने की फिराक में जैथरा बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दवाई देने का अवैध कारोबार कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में खूब फल फैल गया था। हर बार कोई न कोई तरकीब लगाकर बच निकलता था। स्वास्थ्य विभाग की पिछली कार्यवाही में उसका अवैध क्लीनिक सीज किया गया था बावजूद उसके उसने क्लीनिक के बराबर में बने आहता में मरीजों को देखना शुरू कर दिया था।
आपको बता दें 11 मार्च को कस्बा क्षेत्र के गांव नगला भवानी का डेढ़ वर्षीय बालक अनमोल की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई थी। मौत के बाद से कई दिनों तक मामला विभिन्न समाचार पत्रों में छाया रहा। इसमें जैथरा थाने में अपराध पंजीकृत कराया गया था। पुलिस तभी से तथाकथित डॉक्टर की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। इंस्पेक्टर रामेंद्र शुक्ला ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को सक्रिय कर रखा था। पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता के चलते बुधवार सुबह आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को जैथरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर कर जेल भेजा गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बे में बैठे अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।
मौत बांटने वाला झोलाछाप डॉक्टर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment