प्रदीप यादव जैथरा, एटा
किसानों की सुविधा के लिए जैथरा ब्लॉक परिसर में खोले गए राजकीय कृषि बीज भंडार पर रबी की फसलों में गेहूं का बीज उपलब्ध हो गया है। किसान पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बीज प्राप्त कर सकते हैं ।अनुदान पर किसानों को यह बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले किसानों को बीज की पूरी कीमत चुकानी होगी बाद में किसानों के खाते में अनुदान राशि भेजी जाएगी।
कृषि सहायक विकास अधिकारी आर. बी.सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ब्लॉक परिसर में विगत दिनों राजकीय कृषि बीज भंडार की शुरुआत की गई है। जहां से किसान आसानी से सब्सिडी पर गेहूं का बीज खरीद रहे हैं। अभी गोदाम में पर्याप्त मात्रा में गेहूं का बीज उपलब्ध है। किसान कई किस्मों का 40/42 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रमाणित व आधारीय गेहूं का बीज खरीद सकते हैं।
गोदाम प्रभारी आदित्य प्रताप ने बताया हमारे यहां एच डी 3226,एच आई 1628, पीबीडब्ल्यू 343,पीबीडब्ल्यू 550,डीवीडब्ल्यू 187 प्रजातियां उपलब्ध हैं । किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी साथ लेकर आएं जिससे उन्हें अनुदान का लाभ मिल सके।
जैथरा राजकीय कृषि बीज भंडार पर गेहूं का बीज उपलब्ध, किसानों को मिलेगा 50% अनुदान
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment