थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी

Sumit Garg
1 Min Read

संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जैथरा थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद थाना प्रभारी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। फरियादियों में अधिकांश लोग राजस्व संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंचे। थाना क्षेत्र के लोगों ने 8 शिकायती पत्र देते हुए थाना प्रभारी से अपनी समस्या के निराकरण की मांग की। थाना प्रभारी ने राजस्व विभाग व पुलिस टीम को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। टीम ने कुल 8 शिकायतों में से 4 का मौके पर जाकर निस्तारण कराया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया थाना समाधान दिवस में शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, निश्चित समय अवधि में निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता है।
इस दौरान कानूनगो दयाराम, उपनिरीक्षक विनीत सिंह, संजीव कुमार, आरक्षी ओपी सिंह,लेखपाल चकबंदी शिवाजी,विष्णु शंकर, राजीव, बच्चन सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

See also  एटा में हलवाई वर्कर्स संघ ने की शोकसभा आयोजित: सड़क दुर्घटना में दो सदस्यों की असामयिक मृत्यु पर जताया गहरा दुख
See also  जलभराव से जूझ रहे सराय अगहत मार्ग के वाशिन्दे, सड़क बनी तालाब, बाइक सवार और स्कूली बच्चे गिरकर हुए घायल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement