संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी रोकने के लिए फिर से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी की जाती है ,जिसे रोकने के लिए टीम बनाकर गांव-गांव सघन चेकिंग की जा रही है। बिजली चोरी करने बालों पर बड़ी संख्या में एफ आई आर दर्ज की जा रही हैं।
विभाग ने एसडीओ एवं जेई टीम में गठित कर बिजली चोरी रोकने के लिए छापा मार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विद्युत उपखंड अधिकारी जैथरा रोशन कुमार ने शनिवार को गांव नगला प्रेमी में गहनता से इस बात को लेकर जांच पड़ताल की कि किन-किन घरों में बिजली चोरी की जा रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान 10 से अधिक घरों में लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
विद्युत उपखंड अधिकारी रोशन कुमार ने बताया लाइन लॉस की समस्या बढ़ गई है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति मिल सके।इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज 10 से अधिक विद्युत चोरों पर एफ आई आर दर्ज की गई है।
बिजली चोरी का सघन चेकिंग अभियान शुरू, 10 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी –
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment