संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध असलाह एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर दो अलग-अलग स्थान से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला उदई के भट्टे के पास से अभियुक्त अमित पुत्र राघवेंद्र व दूसरे अभियुक्त गौरव पुत्र जगदीश को सहोरी रोड से कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक कपिल नैन, कल्याण सिंह, सतीश चंद्र, वरुण कुमार, रामदयाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
जैथरा पुलिस ने कच्ची शराब बेचते 2 लोग धरे, अभियुक्तों के पास से 40 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद-

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment